www.daylife.page
जयपुर। क्विज मेरा अधिकार संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री राम की नांगल वाटिका सांगानेर ग्रामीण में टॉपर स्टूडेंट का किया। सम्मान के साथ कौन होगा विजेता जनरल नॉलेज कंपटीशन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया जिसके अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य भावना सरस्वत नेदीप प्रज्वलित किया। संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा के निर्देशन में संयोजक सुनील जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 500 छात्रों ने भाग लिया।
जिसमें बच्चों से जयपुर पर्यटन स्थल ट्रैफिक रूल्स आदि के बारे में प्रश्न पूछे बच्चों ने सोच समझ कर जवाब देकर पंकज राय दिनेश कुमार बेरवा वंदना मुस्कान मीना रोहन बोहरा दीपेश नरणिया मेनका ज्योति अनु बैरवा दिव्या कंवर निखिल मीणा अवनी मीणा माही राजावत मोहित प्रजापत को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसी दौरान इस वर्ष आठवीं व दसवीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 स्टूडेंट विद्यालय प्रधानाचार्य भावना सरस्वतने पुरस्कार जी का सम्मान किया। इस मौके पर राम अवतार शर्मा राजेश चौधरी संजीव भारद्वाज नीरज कुमार खींची महेंद्र सिंह राजावत अनीता रावत पूजा बिका आशा मीणा आशा शर्मा अरुण जोशी सुनीता कुमारी मीणा रेनू झूमर अशोक कुमार माहुर सरिता चौहान भूपेंद्र कुमार शर्मा रघुनाथ प्रसाद देवेंद्र कुमार कुमावत प्रसून व्यास समाज स्टाफ मौजूद रहे।