www.daylife.page
मण्डावर। बैजूपाड़ा पुलिस ने थाना इलाके के एक गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब को बरामद कर एक आरोपी को गिरफतार करने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक दौसा रंजिता शर्मा के निर्देशानुसार बांदीकुई पुलिस उपाधीक्षक रोहिताश देवन्दा के निकटतम सुपरविजन में बैजूपाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम गुरूवार को मुखबीर की सूचना पर पातरखेड़ा गांव पहुंची। जहां पर मुखबीर ने सूचना दी कि महुकलां चौराहे के पास बनी टीन की कॉर्नर की दुकान में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है।
सूचना मिलते ही टीम महुकंला पर बनी कॉर्नर की टीनशेड की दुकान पर पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति शराब बेचता हुआ मिला। जिसका नाम सुमेर सिंह उम्र मीना निवासी कल्याणपुरा थाना रैणी जिला अलवर का होना बताया। पुलिस टीम को दुकान में 4 कार्टून अवैध शराब के रखे मिले। वहीं दुकान में रखे फ्रीज को खोलकर तलाशी ली गई। जिसमें किंगफिशर बीयर की बोतल व कैन सहित अलग-अलग देशी व अंग्रेजी ब्रांड की करीब 75 लीटर अवैध शराब मिली। टीम ने आनन-फानन में दुकान में रखी करीब 75 लीटर अवैध देशी व अंग्रेजी शराब को जप्त कर मौके से ही दुकान संचालक सुमेर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र दुलीचन्द मीना निवासी कल्याणपुरा थाना रैणी जिला अलवर को भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफतार किया गया।