बगड़ के हजरत इज्जुतुल्लाह शाह का वार्षिक उर्स परवान पर

www.daylife.page 

झुंझनू। झुंझुनूं जिले के बगड़ में विराजमान हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत इज्जुतुल्लाह शाह का 4 दिवसीय वार्षिक उर्स 19 अगस्त सोमवार से शुरू हो चुका है जो कि अपने परवान पर है। 

भारत के कोने कोने से जायरीन आरहे है जिधर देखो उधर ही बाबा के दीवानों की फौज नजर आरही है कोई चद्दर लेकर आरहा है तो कोई पैदल चल कर आरहा हर कोई दंडवत यात्रा करता हुआ आरहा है कई स्थानों पर इनका पुष्पवर्षा करके स्वागत किया जारहा है। 

भारत देश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की जारही है। पीर दिन मोहम्मद साहब सज्जादानशीन दरगाह हजरत इज्जतुल्लाह शाह बगड़ शरीफ जिला झुंझुनूं राज. ने बताया कि उर्स की शुरुआत 19 अगस्त सोमवार को रस्म ए संदल हुई इसी के साथ में जायरीन रंग बिरंगे कपड़ों में सज सांवरका विभिन्न वाहनों में सवार होकर दरगाह में पहुंचे। 

चद्दर का जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्ग होते हुए दरगाह प्रांगण में पहुंचा जहां पर खादिमों के द्वारा चद्दर पेश की गई इस दौरान उपस्थित जायरीनों के मुख से यही स्वर फूट रहे थे कि "निगाहे वली में वो तासीर देखी, बदलती हुई रोज़ हजारों की तकदीर देखीसी। 

20 अगस्त मंगलवार व 21 अगस्त बुद्धवार को भारत देश की मशहूर कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई एक से बढ़कर एक कव्वाली को सुना कर हिंदू मुस्लिम जायरीन झूम उठे। 

22 अगस्त गुरुवार को शाम 5 बजे कुरान ख्वानी होगी रात्रि 10 बजे महफिल ए मिलाद शरीफ रात्रि 11 बजे बाद में महफिल ए शमा का आयोजन जिसमे राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई। इसी प्रकार 23 अगस्त शुक्रवार को सुबह 5 बजे कूल की रस्म के साथ में विधिवत रस्म ओ रिवाज के उर्स का समापन हुआ। इसके बाद में पत्रकार और सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया।