विभिन्न संगठनों ने शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की

www.daylife.page 

जयपुर। पिछले दिनों उदयपुर में स्कूली छात्रों में चाकूबाजी की घटना में पीडित छात्र की मौत बहुत ही दुःखद बात है। दुःख के इस मौके पर फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्युनल एमिटी राजस्थान (FDCA) के अध्यक्ष एवं सर्वोदय नेता सवाई सिंह ने पीडित छात्र की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुःख का विषय है। हम इस अवसर पर उदयपुर सहित प्रदेश की जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। 

एफडीसीए के उपाध्यक्ष एवं भारतीय बोद्व महासभा राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश टीसी राहुल ने इस अवसर पर प्रशासन से कहा कि इस घटना में अपराधी को न्याय संगत दंड मिले और प्रशासन सतर्क रहते हुए माहौल को बिगडने से बचाए एवं इस दुःखद घडी में शांति बनाए रखने की भूमिका निभाए। 

एफडीसीए के उपाध्यक्ष एवं मसीह समिति राजस्थान के अध्यक्ष फादर विजय पॉल ने सभी को शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर एफडीसीए के महासचिव मुजम्मिल रिजवी ने इस दुःख की घड़ी में परिवारजनों के सांतवना देते हुए कहा कि देवराज के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुःख हुआ। इस कठिन समय में मेरी सांतवना आपके परिवार के साथ है।