www.daylife.page
जयपुर। वॉर्ड 34 माधव कानन पार्क नेहरू नगर मेंआज जयपुर में अखिल समाज सेवा दल में जननायक के रूप में वार्ड नंबर 34 हेरिटेज पार्षद सुभाष व्यास हमारी मातृ शक्तियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया मौजूद सदस्यों मेंनिर्मला डेगरी, रेनू गोस्वामी, रेखा पेशवानी, सीमा महेश्वरी व महासचिव अखिल समाज सेवा दल विनोद कुमार नायक, ने कहां सभी को अपने घर में अपने पार्क में अपने एरिया में एक पौधा अवश्य लगाएं।