www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर अनिल कुमार टांक द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में राजेश कुमार साउनी,कांस्टेबल संदीप, धारा सिंह, सुरज्ञान की एक टीम गठित कर 10 माह से फरार आरोपी मुलाराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी पनोनी धतरवालो की ढाणी निम्बलकोट थाना बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि दिनांक 5.10.23 को जरीये मुखबीर सूचना मिली की कोटपुतली की तरफ से कन्टेंनर आ रहा है जिसमे अवैध अग्रेजी शराब भरी होने की सम्भावना है।आदि इतला पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर टोल प्लाजा के पास नाकाबन्दी की गई ।जहा पर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनो को चैक किया गया। चैंकिग के दौरान टोल प्लाजा से पहले अंधेरे मे कन्टेनर को उसका चालक मुलाराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी पनोनी धतरवालो की ढाणी निम्बलकोट थाना बाड़मेर जो की रोककर उतरकर भागने लगा जिसको पुलिस ने पकडने की कोशिश की गई लेकिन चालक
मुलाराम पुत्र सोनाराम जाट निवासी पनोनी धतरवालो की ढाणी निम्बलकोट थाना बाड़मेर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।इस दौरान पुलिस ने कन्टेंनर की तलाशी ली तो कन्टेनर मे मोटरसाईकिल के पार्टस के कार्टूनो के नीचे पंजाब निर्मित अग्रेजी शराब के 380 कार्टुन भरे हुये थे। इस तरह आरोपी द्वारा कन्टेनर में अवैध रुप से पंजाब निर्मित शराब का परिवहन करने पर आबकारी अधिनियम दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।