सात दिवस में मरम्मत कार्य नहीं तो होगी कार्रवाई
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका ने बरसात के कारण जर्जर अवस्था वाले मकान व हवेलियौन के मालिकों को नोटिस थमाया है और वही सात दिवस में जर्जर मकान हवेलियो का निर्माण कार्य करवाया जाए नही तो नगर पालिका एसे लोगो पर कार्यवाही करेगी।
इस दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि दो जगह के जर्जर भवन की सूचना मिली थी जिस पर नगर पालिका से टीम को भेजकर उन लोगो लोगो को नोटिस थमाया है। पालिका क्षेत्र के कई जगहों पर वर्षो पुराने मकान बने हुए हैं जो की लगातार हो रही बरसात के कारण जर्जर अवस्था में है जो की गिरने की कगार पर है।
जिससे नगर पालिका ने तुरंत एक्शन लेते हुए जर्जर अवस्था मे मकानो व हवेलियों के मालिकों को नोटिस थमाया है और 7 दिवस में मरमत कार्य करवाने की बात कही है। नगर पालिका इस मामले को गंभीर रूप से ले रही है क्योंकि आज जर्जर अवस्था भवन या पुरानी हवेलिया गिरती है तो उससे आस पास के मकानो को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।जिससे नगर पालिका इस समस्या को देखते हुए लोगो को नोटिस थमा रही है।