पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। उपखंड के त्रिवेणी धाम स्थित सैन समाज की धर्मशाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए गए। इस दौरान अतिथियों ने संस्था सदस्यों को घर में एक-एक पौधा लगाकर उसको जीवित रखने के लिए नियमित पानी व देखरेख करने का संकल्प भी दिलाया गया।

कैश कला विकास प्रबंधन संस्थान, सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष बंजरग सैन,16 सैन पंचायत प्रभारी विनोद कुमार सैन ने सैन धर्मशाला परिसर में एक पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान की शुरूआत की।

कार्यक्रम के दौरान प्रकाश सैन, ओमप्रकाश सैन ने विद्यार्थियों से कहा कि पेड़ पर्यावरण को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं व वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं। वृक्षारोपण से प्रदूषण कम होता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों का जीवन अधिक सुरक्षित रखने में कारगर होगा।