मानसरोवर अग्रवाल समाज समिति द्वारा सम्मान समारोह

विजय जायसवाल की रिपोर्ट

www.daylife.page 

जयपुर।  मानसरोवर अग्रवाल समाज की अलग-अलग क्षेत्र के सफल 70 उद्यमियों का मुख्य अतिथि गोविन्द गुप्ता पुलिस महानिदेशक, राज, सरकार एवं सोमप्रकाश गर्ग, नमन अग्रवाल, प्रहलाद गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, मदन मोहन गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल इत्यादि विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान करवाया गया। संयोजक महेश गोयल ने बताया कि उद्यमियों के प्रोत्साहन स्वरूप किये आयोजन को अध्यक्ष रामगोपाल सिंघल ने युवा, महिला सहित सभी लोगों के लिये प्रेरणादायी, सफल बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता, आरएएस नरेश गोयल अतिविशिष्ट अतिथि रहे। महिला मण्डल अध्यक्ष कुसुम अग्रवाल, महामंत्री सुनीता अग्रवाल ने भी उद्यमी महिलाओ का स्वागत किया। इस अवसर पर महामन्त्री लख्मीचन्द सिंघल द्वारा सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया एवं अध्यक्ष राम गोपाल सिंघल ने यह जानकारी प्रेस को दी।