अमर शहीद बाबुलाल हरितवाल हमारे दिलो में जिंदा रहेंगे : यादव

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के ग्राम पंचायत के खोरा पंचायत के हनुतपुरा निवासी अमर शहीद हवलदार बाबुलाल हरितवाल कि प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। ज्ञात रहे कि गत वर्ष शहीद हवलदार बाबुलाल हरितवाल जो कि ड्युटी के दौरान जम्मू कश्मीर के कुलगाँव में 34 आर आर 8 जाट रेजीमेंट भारती सैना में तैनात थे जो कि ड्युटी के दौरान जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले में आमने सामने से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से आज ही के दिन शहीद बाबुलाल वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जिस को लेकर  परिवार व ग्रामीणों द्वारा रविवार सुबह 8 से शहीद के सम्मान में शहीद राजेश कुमार जाट शहीद स्मारक सुराणा से डीजे के साथ भारत माता कि जय व शहीद बाबुलाल हरितवाल व शहीद राजेश कुमार जाट अमर रहे के नारे लगाते हुए बाईक तिरंगा रैली रवाना हुई जो छारसा चौराहा व खोरा गांव के मुख्य बस स्टैंड से होते हुए शहीद स्मारक हनुतपुरा बस स्टैंड पहुंची।

बाइक तिरंगा रैली के दौरान मौके पर स्थानीय विधालय कि छात्राओं द्वारा राष्ट्रीयगान के साथ शहीद हवलदार बाबुलाल हरितवाल को सलामी दी गई। इस दौरान शहीद स्मारक पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी रहे उपेन यादव ने शहीद के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। और शहीद के पिता श्री गुल्लाराम हरितवाल, पत्नि कमलेश देवी, बड़े पुत्र विशाल 19 वर्ष, विशेष उम्र 16 वर्ष सहित पूरे परिवार को शहीद के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर ढांढस बंधाया इस दौरान मौके पर खोरा सरपंच ईश्वर चन्द जाट,राम सिंह ,किशन लाल हरितवाल,प्रहलाद शर्मा, जगदीश बिड़ला, पूर्व सरपंच धूणीलाल, भैरू राम जाट सुल्तान ,गंगा राम,रामचंद्र भैरू राम हरितवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।