www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे में स्थित अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर में आज मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन करके जेट- 2024 के परिणाम में उच्च स्कोर अपनाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अभिप्रेरणा इंस्टीट्यूट मनोहरपुर व श्रीश्याम स्कूल खोरालाड़खानी के निदेशक जितेंद्र कपूरिया और कृषि विशेषज्ञों ने इस संस्थान के उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व अभिभावकों को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
सेमिनार में कृषि विशेषज्ञ व कृषि अनुसंधान अधिकारी रामावतार बराला, कृषि अनुसंधान अधिकारी मनोज मीणा, सहायक कृषि अधिकारी दीपसिंह चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी सोहन सेपट, कृषि पर्यवेक्षक अशोक निठारवाल, सब इंस्पेक्टर किशन लाल गढ़वाल व जितेंद्र कपूरिया बच्चों को कृषि शिक्षा के प्रति व भविष्य में हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
जेट 2024 के परिणाम में संस्थान के विद्यार्थियों ने ऑल राजस्थान में विभिन्न वर्गों में अमित गढ़वाल ने 374 रैंक, कविता मीणा ने 13 रैंक, मोनिका मीणा ने 37 रैंक, सपना गुर्जर 51 रैंक, पूजा मीणा ने 59 रैंक, किरण गुर्जर 65 रैंक, दीपक कुमार ने 106 रैंक, पायल मीणा ने 127 रैंक, रेणु शर्मा 138 रैंक , प्रिया कोली 168 रैंक, सतीश कुमार ने 175 रैंक, मोनिका वर्मा ने 182 रैंक, पिंकी वर्मा 190 ने रैंक, सचिन कुमार ने 209 रैंक, कंचन जांगिड़ ने 651 रैंक प्राप्त करके परिक्षेत्र का उत्कृष्ट परिणाम दिया।
इस अवसर पर रामेश्वर गढ़वाल, ओम प्रकाश मीणा, संजय गढ़वाल, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र गुर्जर, नंछु बराला, मनोज चौधरी, सुनील रूंडला, कुंदन बेनीवाल, राहुल बेनीवाल आदि स्टाफ साथी व अभिभावक गण मौजूद रहे।