कौन रचेगा नया इतिहास क्विज कॉन्टैक्ट

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से एस एस एन पब्लिक स्कूल श्री राम की नांगल सांगानेर में कौन रचेगा नया इतिहास क्विज कॉन्टैक्ट जनरल नॉलेज प्रतियोगिता का कार्यक्रम किया गया। इसमें करीब कक्षा 5 से आठवीं तक 200 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। संयोजक सुनील जैन ने बच्चों से जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी सवाल पूछे और सही जवाब देने पर गौरी तोमर भाग्यश्री मीणा कनिष्क शर्मा शुभम चौधरी अमन महावर भव्य कंवर जीविका चौधरी अभय जांगिड़ यशवर्धन मधु गर्ग हार्दिक सिंह साक्षी प्रजापति को संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा की ओर से गोल्ड मेडल व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

विद्यालय डायरेक्टर राम गोपाल मीणा ने कहा कि सभी बच्चों को विद्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभा कर के अपने क्वेश्चन में प्रतिभा को निखारने का प्रयास करना चाहिए जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखरने हुए प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।