www.daylife.page
जयपुर। सीकर रोड स्थित स्थित गॉड ब्राह्मण महासभा में तीन और चार अगस्त को हुआ राजस्थान स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन जिसमें सभी जिलों से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया इसमें रयान इंटरनेशनल स्कूल वीटी रोड मानसरोवर के खिलाड़ी जयपुर टीम से सर्वाधिक रहे तथा सभी ने अलग-अलग ऐज तथा वेट कैटेगरी में अलग-अलग इवेंट में 65 पदक अपने नाम किया जिसमें 20 स्वर्ण पदक, 16 रजत पदक तथा 29 कांस्य पदक अपने नाम कर सब जूनियर तथा जूनियर वर्ग में चैंपियन रहा।
जिसमें करणवीर ने बेस्ट फाइटर का अवार्ड जीता विद्यालय की प्रिंसिपल सरिता कटिहार ने कोच हिम्मत स्वामी तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी हौसला बढ़ाया और कहा की इसी तरह मेहनत कर नेशनल में भी पदक जीतकर स्कूल तथा राजस्थान का नाम रोशन करें वही तातामी इवेंट में सेंट टेरेसा स्कूल ने सर्वाधिक पदक जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर नीलिमा ने बच्चों को बधाइयां दी तथा स्पोर्ट्स डायरेक्टर महिपाल सिंह नाथावत ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष कमलेश जांगिड़ व जनरल सेक्रेटरी मनीष शर्मा ने बताया कि स्टेट के स्वर्ण पदक विजेता नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट में आए मुख्य अतिथि तथा संस्था के संरक्षक डॉ महेश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाइयां दी और कहा कि वह खिलाड़ियों के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपना सहयोग उनको देते रहेंगे।
चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका में राजेश मीणा, आमिर खान, गगन शर्मा, भानु शर्मा, सुमेर भट्ट, विजय टेलर, करिश्मा सोनी, रितिका स्वामी, कुमकुम खोसा, नवीन यादव, नवीन बंसीवाल, सुनैना तथा हर्षित जांगिड़ रहे।