जयपुर। राजस्थान विद्युत आयोग बिजली कंपनियों की याचिका पर जो बिजली बिलों पर फिक्स चार्ज बड़ा रहा है। वह गरीबों के साथ अन्याय है फिक्स चार्ज में घरेलू उपभोक्ता भी शामिल है तथा बीपीएल परिवारों को भी इससे नहीं बख्शा गया है। साथ जो उपभोक्ता जिनको सरकार 100 यूनिट तक फ्री बिजली दे रहे हैं सरकार में रजिस्टर्ड हैं उन पर भी यह चार्ज लागू रहेगा (RERC) का ग़रीबों के साथ यह अन्याय है।
राजस्थान सरकार से मांग करते हैं विद्युत आयोग को बीपीएल वे 50,100 यूनिट वाले बिजली उपभोक्ताओं को इससे अलग रखा जाए। इसका पत्र राजस्थान सरकार को भी प्रेषित किया गया है, वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के जिलाध्यक्ष फिरोजुद्दीन ने कहा हम सब इसका विरोध करते है।