संत निरंकारी मिशन ब्रांच टोंक द्वारा किया गया 58 यूनिट रक्तदान
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। स्थानीय मुखी रमेश राजोरा ने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर की शुरुआत 1986 में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा स्वंय रक्तदान करके की गई, बाबाजी ने मानवता के प्रति संदेश देते हुए कहा कि  खून नालियों में नही नाड़ियों में बहे।सतगुरु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज इस सन्देश की पालना करते हुए निरंतर रक्तदान शिविरो का आयोजन करते आ रहे है।निरंकारी मिशन द्वारा अभी तक लगभग 14 लाख यूनिट एकत्रित किया जा चुका है।रक्तदान शिविर में टोंक सहादत चिकित्सालय से मेडिकल स्टाफ डॉक्टर मनीष  लोदी की टीम ने रक्त एकत्रित किया। जिसमें अलग-अलग प्रकार की जांच के बाद ही रक्तदान किया गया।

रक्तदान का जीवन मे विशेष महत्व है, रक्तदान द्वारा हम किसी को नया जीवन दे सकते है। शिविर में निवाई, देवली, मालपुरा से भी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। मेडिकल स्टाफ ने रक्तदाताओ का उत्साह देखकर भरपूर प्रशंसा की, निरंकारी मिशन की तरफ से रक्तदान करने वाले को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।