जिला प्रभारी व उर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री की सभा का लिया जायजा

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को कृषि उपज मंडी टोंक में यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने उर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी हीरालाल नागर ने षुक्रवार को कृषि उपज मंडी पंहुचकर अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री टोंक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत 65 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की बढ़ी हुई राशि उनके खातों में हस्तांतरण करेंगे।

नागर ने कृषि उपज मंडी पंहुचे जहां जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने उनका स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से सम्बन्धित आवष्यक तैयारियों की जानकारी ली। नागर ने प्रेस से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल के दौरे को लेकर इन्तजाम देखा है, टांेक जिले से इस कार्यक्रम का षुभारम्भ किया जायेगा, जो किसानो के खातो में 2000 रूपये की राषि डालकर उन्हे लाभान्वित किया जायेगा। हमारी सरकार ने जो चुनाव में वादे किये है, उनको पुरा करने का काम किया जा रहा है, हमारी सरकार ने 6 महिने में ही कई महत्वपूर्ण कार्य कर जनता को लाभान्वित किया हैं। 

कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है, आने वाले समय में 5 विधानसभा क्षेत्रो में उपचुनाव होने जा रहे है, जिसके लिए उच्चस्तरीय कमेठी को सक्रिय करके चुनाव लडा जायेगा और भाजपा की झोली में पांचो सीटे डाली जायेगी। पिछली सरकार ने जनता को गुमराह करने का कार्य किया है, जिससे परेषान जनता ने सरकार बदलकर यह साबित कर दिया है कि जनता का भला भाजपा के राज में ही किया जाता है। हर संभाग, हर विधानसभा क्षैत्र में मुख्यमंत्री खुद जा रहे है, जहां तक मुझे ध्यान है निरन्तर जनता के बीच जाकर संवाद कर रहे है। राजस्थान में पिछली सरकार ने 5 साल में जल जीवन मिषन और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार किया है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतान पड रहा है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेष माहुर, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चैधरी, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, दीपक संगत, विष्णु चावला, गुड्डू खटिक, मिडिया प्रभारी राहुल षर्मा, पार्षद बाल साहू, जूली षर्मा, बिना छामुनिया, विजय चावला, जयनारायण वर्मा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।