विधानसभा में कटौती प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने उठाये सवाल
www.daylife.pageजयपुर। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में कटौती प्रस्तावों पर चर्चा के माध्यम से नगरपालिका, नगर परिषद व नगर निगम की व्यवस्था पर उठाये सवाल।
उन्होंने कहा कि पालिकाओ में आमजन को पट्टे बनाने में महीनों चक्कर लगाने पड़ते है तथा पट्टों के नाम पर आमजन का आर्थिक शोषण होता है। पट्टों में बहुत अधिक पारदर्शिता तथा फ़ीफ़ो मेथड लागू करने की सख़्त जरूरत है।
विधायक ने कहा कि नवगठित नगरपालिकाओ में मास्टर प्लान नहीं बनने के कारण पुरानी बसी आबादी भूमियो की 90A नहीं होने के कारण लोगों के पट्टे नहीं बन पा रहे है। विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र की मनोहरपुर नगरपालिका में मास्टर प्लान के अभाव में 90A नहीं होने के कारण आमजन पट्टों के लिए परेशान है।
उन्होंने कहा कि पालिकाओ में वाल्मीकि भाइयो के साथ अन्याय किया जा रहा है, सरकार को सफ़ाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि भाइयो को प्राथमिकता देनी चाहिए। हमारे सफ़ाई कर्मचारी भाईयो को उनका मानदेय समय पर नहीं मिलता है, मानदेय के लिए उनको हड़ताल जैसे रास्तो पर उतरना पड़ता। उनके मानदेय के वास्तविक पैसे संवेदक उन्हें नहीं देते है।
मनीष यादव ने कहा कि मेरे क्षेत्र की दोनों मनोहरपुर व शाहपुरा निकाय में आज सफ़ाई के नाम पर राजकोष की सफ़ाई हो रही है। वर्ष 2022 से पहले जब मनोहरपुर ग्राम पंचायत थी तब सफाई लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह में होती थी परंतु आज सफाई का खर्च बढ़कर लगभग 40 से 50 लाख रुपये प्रतिमाह हो गया है। अर्थात बढ़कर लगभग 30 गुना हो गया तथा इसी प्रकार शाहपुरा में 5 वर्ष पहले जो सफ़ाई का टेंडर 5 लाख रुपये प्रतिमाह में होता था व आज बढ़कर 10 से 15 गुना हो गया है।
विधायक ने कहा कि NHAI ने हाईवे पर रोड लाइटे लगा रखी है परंतु नगरपालिका द्वारा घाल-मेल कर हाईवे पर भी रोड लाईटे लगा रखी है जो सीधे तोर पर राजकोष को मोटा नुक़सान पहुँचाया जा रहा है। पालिका की तरफ़ से क्षेत्र में रोड बनाई जाती है और जलदाय विभाग लाइन डालने के लिए रोड़ों को उखाड़ देते है जिससे आमजन परेशान होता है तथा राज़कोष का भी नुक़सान होता है, इसकी पूर्व कार्य योजना बनाई जाए जिससे सड़कों को नहीं उखाड़ना पड़े।
विधायक मनीष ने मंत्री से आग्रह किया कि मेरे क्षेत्र के दोनों निकायों में टेंडरो के नाम पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है जिनकी जाँच कराई जाए।