एडिशनल एसपी ने खुद खड़े रहकर सरकारी भूमि से हटवाया अतिक्रमण

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। आखिरकार सत्य की जीत हुई और लंबी कानूनी और राजनीतिक लड़ाई के बाद सरकारी भूमि पर कई सालों से अतिक्रमण कर फसल उगाने, भूमि को चारों तरफ से बाड़बंदी कर उसमें छप्पर बनाकर कब्जा करने वाले अतिक्रमी के अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। बता दें कि पंचायत बरडोटी के ग्राम पीपला की ढ़ाणी में स्थित राजकीय पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण हो रखा था, उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए विद्यालय परिवार, एसएमसी सदस्य व समस्त ग्रामवासियो को तीन दफा कोर्ट से आदेश लेने पड़े क्योंकि जब भी अतिक्रमण हटाने के आदेश की पालना में पुलिस प्रशासन, प्रशासन वहां पहुंचता लेकिन प्रभावशाली माने जाने वाले अतिक्रमी के आगे प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम वापस लौट आती। 

बताया यह भी जा रहा है कि अतिकर्मी की ओर से पूरा राजनीतिक जोर भी लगा रखा था इसी के चलते प्रशासन आदेश के बावजूद अतिक्रमण हटाने में पीछे हट रहा था। इधर गांव के लोगों ने भी मामला सीएम तक पहुंचाया और आखिरकार एडिशनल एसपी जयपुर ग्रामीण की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने पत्थर गढ़ी की, अतिक्रमण भूमि को चिन्हित किया। इसके बाद  जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान भारी पुलिस जाता तैनात रहा और विद्यालय परिसर को चारों ओर से घेर लिया गया।   

मौके पर एडीशनल एसपी जयपुर ग्रामीण, नायब तहसीलदार सांभर, थानाधिकारी के साथ ही गिरदावर, 6 पटवारी, 2 एसआई 4 एएसआई व लगभग 40 पुरुष-महिला कांस्टेबलों के जाब्ते के साथ कारवाई की गई तथा विद्यालय प्रशासन को कब्जा सुपुर्द किया गया। मौके पर संस्था प्रधान कुसुम सुत्रकार, अध्यापक महेश कुमावत, पोखरमल यादव, मेवाराम गुर्जर सोहन, ग्रामीण पवन कुमार नागा, रमेश चौधरी, लक्ष्मीनारायण नागा, प्रेम चन्द कुमावत, बोदूराम गुर्जर, शंकर लाल यादव, रामेश्वर कुमावत, भंवर बंजारा, मालचन्द खटीक, प्रभुराम वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इधर अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और इसके लिए यहां के लोगों ने प्रशासन, पुलिस प्रशासन व मुख्यमंत्री का आभार जताया है।