www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री माधव कृष्णा सागर गौशाला समिती चारण की ढाणी में भामाशाह परिवार द्वारा सहयोग किया गया गोशाला संचालिका नवल बाईसा ने बताया की गौ सेवक ईश्वर सिंह नाथावत सुरेन्द्र कुमार कौशिक पारस जैन सुनील जैन प्रियंक जैन राकेश मोदी देवेंद्र कुमार अग्रवाल श्रीकांत कौशिक इन सब ने मिल कर गौ माता की सेवा की गौशाला का निरक्षण किया और गौ सेवको की तरफ से गौ माता के लिए 10,बोरी पोष्टिक आहार ,20,कुंडे, 2.पकखे,गौ शाला प्रबधक को भेट किया ।श्री जगदम्बा ज्वैलर्स मंडोली से गौ सेवक हितेश सोनी, सपरिवार आये गौशाला में पांच कुंडे भेंट किए तथा गौमाता का आशीर्वाद लिया भामाशाह ने कहा की बाईसा के द्वारा गौशाला चलाई जा रही है बहुत ही सुंदर व्वस्था हैं गौ माता की सेवा बहुत अच्छी हो रही है हम सब को यहां की व्यवस्था देकर बहुत ही अच्छा लगा गौशाला मे साफ सफाई बहुत ही सुन्दर अच्छी लगी।
नवल बाईसा गौ गौशाला में आने वाले गौ सेवको का मान सम्मान बहुत ही अच्छा करते है, मन को प्रसन्न कर देते हैं गोशाला संचालिका नवल बाईसा द्वारा सभी आए हुए भामाशाह का आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी साधना सेठी जी ने दी है।