युवक पर जासूसी करने के शक को लेकर की मारपीट

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना इलाके के खोरा रोड पर अपने चाचा के लड़के को घर छोड़कर वापस आरहे युवक पर जासूसी करने के शक के चलते कुछ लोगो ने रविवार रात्रि को थाप मुक्को से मारपीट की गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। उक्त मामले में पीड़ित ने पर्चा बयान देते हुए मामला दर्ज़ करवाया है।

थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने बताया की कस्बे के अंबेडकरनगर में रहने वाला शशिकांत बेनीवाल अपने चाचा के लड़के सुरेश बेनीवाल को खोरा रोड पर घर छोड़कर आरह था।

इसी दौरान खोरा रोड पर जमीन पर निर्माण कर रहे कुछ लोगो ने उस पर जासूसी का शक जाहिर करते हुए  थाप मुक्को से मारपीट की। और इसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।जिससे बाद में थाना पुलिस ने मनोहरपुर के राजकीय चिकित्सालय में बेहोशी की हालत में भर्ती करवाया।जिसको करीब 1 घंटे बाद होश आने के बाद मौके पर ही उससे डॉक्टर की मौजूदगी व एएसआई जयराम यादव के समक्ष पर्चा बयान देते हुए बताया की वह चाचा के लड़के को घर छोड़कर आरहा था।इसी दौरान खोरा रोड पर जमीन पर निर्माण कर रहे काना राम गुर्जर, हेमराज गुर्जर, सुनील सहित अन्य 30 से 40 लोगो ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दो से गाली गलोच की। मामले  की गंभीर स्तिथि को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली हरिप्रसाद शर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा उमेश निठारवाल, चंदवाजी थाना प्रभारी सुगम सिंह राठौड़,रायसर थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मारपीट के आरोपी सात लोग रेवडमल पुत्र मानाराम 57 साल निवासी आमालियो का बास,जयराम पुत्र भगवान सहाय गुर्जर 21 साल निवासी टोडी, अशोक पुत्र कैलाश चंद गुर्जर उम्र 24 साल निवासी टोड़ी, बनवारी लाल पुत्र सुरेश कुमार गुर्जर उम्र 19 साल निवासी देव कॉलोनी मनोहरपुरा, सुरेश पुत्र नानगराम गुर्जर उम्र 52 वर्ष देव कॉलोनी मनोहरपुर, मामराज पुत्र नानग राम गुर्जर उम्र 47 साल निवासी देव कॉलोनी, सुल्तान पुत्र बंशीधर गुर्जर उम्र 40 साल निवासी धोलियो की ढाणी भानीपुरा शाहपुरा को गिरफ्तार कर लिया।ओर अन्य की तलाश जारी है।

वही पुलिस ने एससीएसटी में मामला दर्ज कर शांति भंग के मामले में 7 जनों को गिरफ्तार किया है। वही एससीएसटी एक्ट के मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शाहपुरा कर रहे हैं। 

कस्बे के खोरा रोड पर करीब 117 वर्गगज जमीन है जिस पर गुर्जर समाज के लोग काबिज है और यह जमीन मेघराज यादव के नाम थी जिसको उसने रामकरण को बेच दी थी,और  रामकरण ने इस जमीन को दोसा निवासी अशोक सिंह गुर्जर और और चोमू निवासी महेश यादव को बेच दी। वही अशोक सिंह व महेश यादव के लोगों ने शनिवार रात्रि को जमीन पर कब्जा कर लेने का प्रयास किया था और थडियों की तोड़फोड़ कर दी थी जिसका मामला भी थाने में दर्ज किया गया था जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

वही मौके पर तहसीलदार पटवारी ने मौका देखा

उक्त जमीन की खातेदारी के समक्ष लेकर पटवारी प्रियंका जांगिड़ व नायब तहसीलदार बजरंग मीणा ने मौका निरीक्षण कर नाप जोक की है।

क्या कहते है थाना प्रभारी 

राजेंद्र यादव का कहना है कि रात्रि को खोरा रोड पर एक युवक जा रहा था इसपर शक के चलते कुछ लोगो ने उससे मारपीट की।