www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। रजनीश हॉस्पिटल सभागार में आई एम ए राजस्थान के तत्वावधान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ रजनीश शर्मा ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे के साथ साथ जीएसटी एवं सीए डे भी है। हम इन तीनों को एक मंच से आयोजित करने जा रहे है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि तीनों का ही जनमानस के लिए महत्व है डॉक्टर्स शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है तो सीए आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। उसी प्रकार देश का विकास हो उसके लिए जीएसटी का भी होना आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डिप्टी कमीशनर अजय मीणा ने जीएसटी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी से लिया जाने वाला टैक्स देश के विकास में काम आ रहा है, जिससे आम नागरिक को सुविधा मिल रही है।
वरिष्ठ सीए रतन अग्रवाल ने बताया कि आम नागरिक के लिए सीए की कितनी उपयोगिता है। सीए किस प्रकार आर्थिक व्यवस्था को बैलेन्स करता है और सरकार के लिए भी कर वसुली में मदद करता है। डॉ कानन शर्मा ने कहा कि हम सब एक दूसरे के पूरक है। हम सब के सामंजस्य से ही सामाजिक व्यवस्था में संतुलन रहता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. महेन्द्र कुमार श्रीया ने कहा कि डॉक्टर्स डे, जीएसटी डे तथा सीए डे पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित करना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। और जनता के लिए स्वर्णिम प्रयास है!
इस अवसर पर डॉ शिवकुमार तंवर को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ तंवर ग्रामीण क्षेत्र से है, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तंवर ने अजीतगढ़, अमरसर, शाहपुरा में अपनी सेवाएं दी है,और रिटायर होने के बाद भी प्रदान कर रहे हैं।
डॉक्टर रजनीश शर्मा ने डॉक्टर्स डे पर कहा की 15 वर्षो की कठिन तपस्या से 35 वर्ष की उम्र तक चिकित्सक बनता है निर्धन व मध्यम परिवारों की इस शिक्षा के कारण हालत दयनीय हो जाती है इस उम्र तक खिलाड़ी तो अपने क्षेत्र में रिटायरमेंट की तैयारी में होती है।
इस अवसर पर डॉ भारत शर्मा, डॉ. समृद्धि शर्मा, डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ माधोसिह, डॉ सुरिंद्र मोहन, डॉ महेश मौर्य, डॉ वंदना, डॉ. राजेश डोचनियां, डॉ एस के सारण, डॉ. जीएल पलसानियां, डॉ दिनेशपाल यादव, डॉ सक्षम शर्मा, डॉ सुमेर सिहं, डॉ.सुरजीत, डॉ. पुष्पेन्द्र गौड डॉ जीएल गठाला डॉ संजय सिंह ,डॉ परनीत , डॉ प्रियंका मीणा डॉ एस एम बराला को सम्मानित किया गया।
शाहपुरा क्षेत्र की प्रधान मंजू शर्मा ने कहा की शाहपुरा के चिकित्सको का इतिहास रहा है की वो मरीजों का ईलाज पूरे ध्यान और विनम्रता से करते हैं। जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त कृष्ण स्वामी, सहायक आयुक्त सज्जन सिहं यादव को सम्मानित किया गया।
सीए रतन अग्रवाल, सीए रजत अग्रवाल, सीए मनीष मित्तल, सीए रवि बंसल, सीए राजेश ढबास, सीए उदय सैनी, सीए महेन्द्र प्रजापत तथा सीए श्रीराम यादव को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप रावतसर ने किया तथा सीए रजत अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जगदीश अग्रवाल, लल्लू जी अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्याम सुन्दर जोशी, दिगराज सिंह, रमेश कुमावत, राजेश टेलर मदरटेरेसा स्कूल, एच. डी.एफ.सी. बैंक से विमल अग्रवाल, चारू, मुकेश , राजश्री नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षक, व्यापारी एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।