पीपलू क्षेत्र में बारिश का विधायक रामसहाय वर्मा ने जायजा लिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड क्षेत्र के संदेड़ा, संदेड़ा फार्म, हरिपुरा, भूरावली, पीपलू में बारिश से उपजे हालातों का क्षेत्रीय विधायक रामसहाय वर्मा ने पहुंचकर जायजा लिया। विधायक ने प्रशानिक अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने हरिपुरा से सौंधीफल तक पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा कि सड़क बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव बजट में दिया हुआ है। 

जल्द ही इस मार्ग पर पक्की सड़क का निर्माण होगा। जिससे भविष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसी तरह भूरावली में पानी निकासी को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत समिति विकास अधिकारी को निदान के निर्देश दिए। जिस पर तुरंत सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे तथा निकासी को लेकर कार्य शुरु किया। विधायक ने पीपलू में बिजली निगम के पावर हाउस का जायजा लिया। 

निगम के अधिकारियों को पानी उतरने के बाद पूरी सावधानी से जांच पड़ताल करते हुए बिजली सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल, सरपंच श्योजीराम खुवाल, पूर्व सरपंच नारायणसिंह, केदार चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी राजाराम गुर्जर, सरपंच रंगलाल बैरवा, मुकेश आदि मौजूद रहे।