www.daylife.page
जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बिलवा मैं संस्था अध्यक्ष दीपक शर्मा के निर्देशन में टॉपर बालिकाओं का किया सम्मानित। कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने इस वर्ष दसवीं बोर्ड में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालिकाओं को दुपट्टा पहन कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया।
जैन ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नहीं प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है। विद्यालय प्रधानाचार्य सुमन शेखावत प्रधानाचार्य मीना राठी नई संस्था को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।