प्रतिभा सम्मान समारोह व इनाम जीतो प्रतियोगिता आयोजित

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर सरस्वती बाल दीप आदर्श विद्या निकेतन बड़ा पदमपुरा में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दिमाग लगाओ इनाम जीतो प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य जितेंद्र चौधरी उप प्रधानाचार्य रेनू शर्मा प्रबंधक सत्यनारायण पहाड़िया ने पौधा लगाकर शुरुआत की उसके बाद न्यू कर्मद स्टूडेंट का तिलक लगाकर मुंह मीठा करा कर उनका स्वागत किया इसी कड़ी मे पांचवी व आठवीं एवं 10वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को भी पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। 

कार्यक्रम के दौरान दिमाग लगाओ इनाम जीतो प्रतियोगिता भी की गई जिसमें कक्षा कक्षा 6 से आठवीं तक 200 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बच्चों में काफी उत्साह अधिकार गया। सूचना मंत्री सुनील जैन ने ब्लैकबोर्ड पर ब्लॉक में संदीप कुलदीप नवरत्न बॉक्स बनाकर पहली और उल्टा सीधा एक समान बच्चों ने अपना बुद्धि का परिचय भी दिया और उन्हें आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने दिमाग का एक्टिव रखने के लिए ब्रेन गेम्स खेलना चाहिए जैसे सुडोकू और अन्य गेम्स मेंटिनेशन करने से ब्रेन पावर बढ़ती है इससे दिमाग शांत रहता है। इसलिए बच्चों को रोजाना मेडिटेशन करना चाहिए अंत में जैन ने विद्यालय प्रधानाचार्य जितेंद्र चौधरी उप प्रधानाचार्य रेनू शर्मा को संस्था की ओर से दुपट्टा पहन कर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहे।