www.daylife.page
अलीगढ़। हैबिटेट सेंटर में सलमान खुर्शीद का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आईआईसीसी के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी स्टाफ के वरिष्ठ सदस्यों और शहर के वरिष्ठ जनों की मौजूदगी में पैनल के सभी सदस्यों का सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि इस्लामिक सेंटर को हिंदुस्तान का एक ऐसा सेंटर बनाने का प्रयास करेंगे जहां हमारा कलचर, सभ्यता, भव्यता और मान्यता प्रदर्शित सलाम खुर्शीद बाहर से आने वाले किसी भी प्रतिनिधिमंडल को अगर इस्लाम और मुसलमान के बारे में कुछ भी जानकारी की जरूरत पड़े तो वह जाकर इस्लामिक सेंटर की विजिट करें।
हम तमाम सदस्यों की सहमति से और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। सेंटर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार समारोह के मुख्य अतिथि सलमान खुर्शीद का हैबिटेट सेंटर के ऑडिटोरियम में उद्बोधन।समारोह को संबोधित करते हुए उपाअध्यक्ष पद के उम्मीदवार अलीगढ़ के पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान ने सभी सदस्यों को साथ लेकर सेंटर को अपने तमाम लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करने की बात कही।
समारोह की अध्यक्षता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता,कई अहम पदों पर रहे डॉक्टर फरुख गनी साहब ने की।
समारोह का संचालन करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा एक्जीक्यूटिव कमेटी के इलेक्शन में उम्मीदवार डॉक्टर आजम बैग ने पैनल में शामिल सभी वरिष्ठ सदस्यों का तआरूफ कराते हुए कहा कि अगर हम विजेता रहे तो सेंटर को अपने कल्चर सभ्यता का आदर्श केंद्र बनाने का प्रयास करेंगे जहां दुनिया के किसी भी देश का व्यक्ति आकर अपने आप को गोरांवित समझे।
बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के उम्मीदवार सिकंदर हयात, साफिया बेगम, एस एम खान, अबूजर, श्रीमती फरुख नाज, आसिफ जाह, मोहम्मदनजीब, एक्जीक्यूटिव कमेटी के उम्मीदवार जलील अहमद, डॉक्टर शाहाना, मोहम्मद शाहिद भी इस अवसर पर मोजूद रहे। इस अवसर पर स्टाफ एसोसिएशन के सचिव उबेद सिद्धिकी, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक सिंह, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट बहार बरकी, अलीगढ़ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष खालिद मसूद, समेत आई आई सी सी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों आदि ने भी संबोधित किया।अंत में अंत में समारोह के संयोजक उस्मान पीर जादा ने सभी आगंतुको का ओर अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया।