जयपुर। मोहर्रम (ताजिये) को लेकर दिए गए विवादास्पद वायरल विडिओ पर अपनी सफाई देते हुए शब्बीर कुरैशी मुहम्मदी ने गहरा दुःख जताया है। यह बात उन्होंने एक संवाददाता सम्मलेन में उपस्थित पत्रकारों के समक्ष कही।
मुहम्मदी पैलेस होटल के संचालक शब्बीर कुरैशी ने उन्मादी युवक रज्जी द्वारा विडिओ के माध्यम से मोहर्रम (ताजिये) पर दिए गए बयान को घिनौना, कायराना एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मैं तमाम उलेमाओं, धार्मिक धर्मावलम्बियों एवं सभी मुस्लिम लोगों से माफ़ी मांगता हूँ कि वे मुझे माफ़ करें।
शब्बीर कुरैशी ने कहा कि युवक रज्जी को पिछले दस सालों से उसके चाल चलन की वजह से हमने परिवार से बाहर (बेदखल) कर रखा है। उसने यह विडिओ कब? कहाँ? या किसके कहने से बनाया है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं थी, हमें भी जनता के माध्यम से ही जानकारी मिली। जिसकी पूरा परिवार निंदा करता है और कानून उसको जो भी सजा देना चाहे दे। उसके इस कृत्य पर हम सभी शर्मिंदा हैं। इस अवसर पर शब्बीर कुरैशी की ओर से संवाददताओं के समक्ष एक प्रेसनोट भी दिया गया जिसको हम हुबहु प्रकाशित कर रहे हैं।