जयपुर/शाहपुरा। शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशाओं का मानदेय बढ़ाने हेतु विधानसभा में उठाया मुद्दा।
राजस्थान विधान सभा में विधायक यादव ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का 13000 रुपये, सहायिका का 6500 रुपये व आशाओं का 6000 रुपये मानदेय देनी की घोषणा की थी परंतु सरकार ने मानदेय सिर्फ़ 10 प्रतिशत ही बढ़ाया है, जो भी पिछली सरकार द्वारा वर्ष 2023 में बढ़ाये गये 15 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कम है। विधायक यादव ने कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशाओं की पीड़ा थी जिसे पुरज़ोर तरीक़े से सदन के समक्ष रखा।
विधायक यादव के प्रश्न के जबाब में सरकार ने कहा कि हमने इनके मानदेय के राज्यांश को 10 प्रतिशत बढ़ाया है, तथा और चरणबद्ध रूप से बढ़ायेंगे जबकि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में चरणबद्ध रूप से बढ़ाने का कही उल्लेख नहीं किया है।
विधायक यादव ने कहा कि सरकार एक तरफ़ अपने संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज बताती है जबकि दूसरी तरफ़ संकल्प पत्र में अंकित तथ्यों को नकारती है, जो सरकार की बेमानी साबित होता है।
विधायक यादव ने इससे पहले भी सदन में रिकॉर्ड 42 प्रश्नों व प्रस्तावो के माध्यम से क्षेत्र के मुद्दों को सदन के समक्ष रखा था जबकि इस दूसरे सत्र में रिकॉर्ड 100 प्रश्नों व प्रस्तावों के साथ क्षेत्र की समस्याओं को उठाने का प्रयास किया है।
विधायक यादव अपने क्षेत्र के मुद्दों सहित ही बेरोज़गारों, युवाओ, किसानों, छात्रों तथा व्यापारियों की माँगो को भी उठाने से नहीं चूकते है।
विधायक यादव ने अब तक विधानसभा के दो सत्रों में ही 142 प्रश्नों व प्रस्तावों के माध्यम से क्षेत्र के मुद्दे उठाये।