एक वृक्ष मॉं के नाम अभियान की नगरफोर्ट से की शुरूआत

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। शनिवार को ग्राम पंचायत एवं तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट में सरोज बसंल जिला प्रमुख, जिला परिषद, टोंक द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर "एक वृक्ष मॉं के नाम अभियान" अन्तर्गत जिले में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गई एवं टोंक जिले को प्लास्टिक मुक्त कराने की शुरूआत भी ग्राम पंचायत एवं तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट से शुरूआत की गई। 

ग्राम पंचायत एवं तहसील मुख्यालय नगरफोर्ट में जिला परिषद, टोंक से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चरागाह विकास एवं वृक्षारोपण हेतु राशि रूपये 41.35 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है के तहत ग्राम पंचायत नगरफोर्ट में मुचकेन्दश्वर महादेव मन्दिर के पास स्थित जगह एक वृक्ष मॉं के नाम वृक्षारोपण कर नगरफोर्ट में 1100 पौधे लगाने की शुरूआत की गई।  जिला प्रमुख टोंक ने कहा की मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान को प्लास्टिक  मुक्त करने हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत टोंक जिले को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु राजिविका योजना की महिलाओ द्वारा तैयार कपडे के थैलो का निःशुल्क वितरण का टोंक जिले को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु अभियान की शुरूआत की गई। 

कार्यक्रम में सरोज बसंल जिला प्रमुख, टोंक ने बताया कि एक वृक्ष मॉं के नाम अभियान अन्तर्गत सभी ग्रामीण अपनी-अपनी मॉं की याद मे एक-एक वृक्ष लगाये जिससे उस पेड में उनका मातृत्व भाव झलकेगा और उस वृक्ष का पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा। सभी ग्रामीणो से अपील की इस अभियान अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाया जावे जिससे अधिक-अधिक वृक्ष लगावे और हमारी प्रकृति ओर मजबूत होगी जिससे वातारण स्वच्छ होगा और प्रदूषण से बचाव होगा हानिकारिक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी साथ ही अधिक वृक्ष लगाने से चारो ओर हरियाली होगी। 

साथ ही प्लास्टिक मुक्त करने के संदर्भ में जिला प्रमुख ने ग्रामीणों को बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक से टोंक जिले को मुक्त करना है सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे लिये बहुत नुकसान दायक बाजार आदि सामान लाने के एवं दैनिक प्रयोग के कार्या हेतु कपडे के थैले का प्रयोग करे। जिससे टोंक जिले का प्लास्टिक मुक्त हो सके। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने भी एक वृक्ष मॉं के अभियान के तहत वृक्षारोपण किया तथा उपस्थित राजिविका की महिलाओं और ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में  ललित कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,टोंक एवं जिला परियोजना प्रबंधक राजिविका, टोंक, मारिया सैन, जिला मण्डल वन अधिकारी, टोंक, रानू इंकिया, विकास अधिकारी, पंचायत समिति,देवली, नरेश बंसल पूर्व जिला परिषद सदस्य, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत नगरफोर्ट सुनिल सोयल, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत रामसागर पप्पू धाकड, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत फुलेता मौजीराम मीना, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत, गुराई शंकरलाल गुर्जर एवं नगर फोर्ट वार्ड पंच,  नन्दलाल ढिंढारिया, तहसीलदार, नगरफोर्ट, राजूलाल शर्मा, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय जिला परिषद,टोंक,  अमित भाटी, कनिष्ठ अभियन्ता, पंचायत समिति, देवली, हेमराज बैरवा, ओम प्रकाश समन्वयक, राजिविका आलोक माहेश्वरी, ग्राम विकास अधिकारी, नगरफोर्ट एवं सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत नगरफोर्ट एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।