गालिब खान ने रेस्क्यू कर जंगल में छोडा
अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। मुख्यालय स्थित मातृ व षिषु स्वास्थ्य केन्द्र (जनाना हॉस्पिटल) के डिस्चार्ज वार्ड में अचानक सांप के आ जाने से उस समय हडकम्प मच गया तथा मरीजों में दहशत का माहौल हो गया। जिसकी जानकारी स्टाफ ने प्रभारी डाॅ. विनोद परवरिया को दी, इस पर डाॅ. विनोद ने सिविल डिफेंस के जवान गालिब खान को सूचना दी। सूचना पाये जाने पर मौके पर पंहुचे गालिब खान ने एक 4 फिट रेड स्नैक (सांप) को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। जहां सभी ने गालिब खान को धन्यवाद दिया तथा।