शाहपुरा नगरपालिका ने उत्पात मचा रहे सांड को 3 घंटे में पकडा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अलसुबह ही शहर के जयपुर तिराहे पर एक सांड जिसको किसी भी जहरीले जानवर के काटने के कारण बेकाबू होकर शहर की सडकों पर जो भी सामने आता उसको चोटिल करने लगा।इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल यादव ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी व ब्लाँक वैटनरी हैल्थ आँफिस उपनिदेशक डाँ.सुनिल शर्मा को दी जिसके बाद नगरपालिका टीम जमादार राकेश वाल्मीकि व पशु चिकित्सा पशुधन सहायक महावीर जाट के नैतृत्व में एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने सांड को रेसक्यू करने की कोशिश की लेकिन बेकाबू सांड पकड में नही आ सका। लगभग 3 घंटे बाद चारो तरफ लगभग 5 किलोमीटर की भागते भागते आखिरकार पुलिस थाना शाहपुरा में सांड को घेरकर पशु चिकित्सा के पशुधन सहायक महीवार जाट,राजेश यादव,सोनू वाल्मिकी ने बेहोशी का इजेक्शन लगा बेहाश किया।नगरपालिका की टीम ने इस मौके पर दो टैम्पो,दो टैक्ट्ररों,एक लाईट लिप्टर,एक जेसीबी का सहयोग लेकर सांड को कंट्रोल किया।सांड को पकडने के बाद कस्बे वासियों ने राहत की सांस ली।

रैस्क्यू करने में इनका रहा विशेष योगदान

नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी व पशु अस्पताल उपनिदेशक डाँ. सुनिल शर्मा के निर्देशन में पशुधन सहायक महावीर जाट,राजेश यादव,सोनू वाल्मीकि, नगरपालिका जमादार राकेश वाल्मीकि,जेसीबी चालक विक्रम,विजय,रामस्वरूप, लाईट कार्मिक साधुराम जाट,गिगराज,सीताराम समेत एक दर्जन नगरपालिका सफाईकर्मीयों का विशेष योगदान रहा।