मुस्लिम समाज के मेधावी होनहार विद्यार्थियों ने रचा इतिहास
तौसिफ अहमद (वंडरलैंड वाटर पार्क) बच्चों को सम्मानित करते हुए 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के दोसा मोड़ स्थित गार्डन में रविवार को सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान विद्यार्थियों का द ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

इस दौरान हमीद खान निसार खान इब्राहिम खान ने बताया की 12 वी विज्ञान वर्ग में आयशा रंगरेज ने 98% प्रतिशत, सुमैया बानो ने 12वी कला वर्ग में 94.60 प्रतिशत, इसी वर्ग में सुहाना बानो ने 91.60 प्रतिशत वही कक्षा 10 वी में हाफिज खान ने 91.17 प्रतिशत, इनाम मोहम्मद ने 91.17 प्रतिशत, सना बानो ने 81.17 प्रतिशत, सानिया बानो ने 76 प्रतिशत सहित कक्षा 12 वी में कुल 35 विधार्थी व 10 वी में 32 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उच्च अंक लाकर अपने गांव व मुसलमान समाज का नाम रौशन किया है। 

इस दौरान आयोजनकर्ता निसार खान, नायब सदर सईद अहमद चौहान, इब्राहिम खान, इमरान खान, तौसीफ अहमद (वंडरलैंड वाटर पार्क), अब्दुल हफीज अफसर खान यामीन खान, सईद अहमद उर्फ सईदी, हमिद खान, रशीद खान पडियार, अंजुम खान एवम संरक्षक हाजी रशीद अहमद (शेरी रिसोर्ट), हाजी इस्माइल खान, जामा मस्जिद सदर  जमील अहमद, हाजी गफ्फार खान, हाजी गफूर खान, जाफर पठान, हाजी शब्बीर अहमद, हाजी अब्दुल रज्जाक खान पडियार अलादीन खान शमीम अहमद हमिद खान पवार अहमद खान इस्लाम खान पवार सरफराज खान पार्षद, गफूर खान मास्टर, मंजूर खान, अफसर खान,सलीम खान पार्षद एवं समाज के गण करने जन उपस्थित रहे।