राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टोंक कांग्रेस कमेटी में पुष्पांजलि सभा

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। किसान नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टोंक में स्वर्गीय राजेश पायलट के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा ने स्वर्गीय राजेश पायलट को नमन करते हुए कहा कि किसानों एवं पिछड़ों के दुःख-दर्द में हर समय तत्पर रहने वाले और सदैव उनके हितों के लिए संघर्ष करने वाले नेता थे । वे इंडियन एयरफोर्स के एक जांबाज पायलट थे। 1971 के भारत-पाक युद्ध में उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देकर पाकिस्तानी सेना के दाँत खट्टे कर दिए। 1980 में जनसेवा को लक्ष्य बनाकर उन्होंने राजनीति में कदम रखा तथा अपना पूरा जीवन जनकल्याण में समर्पित कर दिया। गाँव, गरीब, मजदूर, किसान, ग्रामीण उनके विचारों के केंद्र में थे।

श्री राजेश पायलट ने विभिन्न महत्वपूर्ण मंत्रालयों में केंद्रीय मंत्री के पद पर रहकर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। भूतपूर्व सैनिक एवं किसान होने के नाते देश एवं प्रदेश के लिए उनका समर्पण भाव हमारे लिए प्रेरणादायी है। पूर्व प्रवक्ता जर्रार खान ने बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बेग पार्षद शब्बीर अहमद हनुमान यादव सरताज अहमद कमलेश चावला महमूद शाह सुरेंद्र रेगर इम्तियाज़ खान शौकत अली सेवादल कल्याणमल महावर मनिंदर बेरवा आकाश बेरवा  उपसभापति बजरंग लाल वर्मा मोहम्मद कमर पार्षद हुसैन कायमखानी मोहम्मद शकील राशन डीलर  आदि के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय राजेश पायलट को याद किया।