अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के आदेषानुसार वृताधिकारी पीपलू देषराज कुलदीप व बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाष ने ैब्एैज् एक्ट में मारपीठ कर मोबाईल लूट के वांछित फरार आरोपी मनराज उर्फ मनराज दिवाना पुत्र रघुनाथ जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासी रजमाणा, चैथ का बरवाडा जिला सवाईमाधोपुर एवं तुलसीराम पुत्र जगदीष गुर्जर उम्र 29 साल निवासी अरनियाकेदार जिला टांेक को गठित टीम ने अथक प्रयास से गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।