हरिहर महायज्ञ की पूर्णाहुति

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक।क्षेत्र के करीमपुरा भैरु जी महाराज मंदिर परिसर  में 8 जून से आरम्भ हुंए  31कुण्डीय हरिहर महायज्ञ की आज विधि विधान से पुर्णाहुति होगी। यज्ञाचार्य पं.  वैध प्रकाश  दतंवास ने बताया कि करीमपुरा भैरूजी महाराज मंदिर परिसर में बाबा बालकदास महाराज नृसिंह आश्रम हाडीकला 

के सानिध्य में 8 जून से 16जून हरिहर महायज्ञ आरम्भ हुआ था। शनिवार को यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़  सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा और हवन कुंड की परिक्रमा लगाने के लिए बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु वहां जमा होने लगे यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं की बनी दर्जनों मूर्ति का दर्शन और पूजन भी श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया दूर-दराज के गांव से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. यज्ञ स्थल पर लगे मेले को देखने के लिए भी भारी भीड़ मौजूद थी बाबा बालक दास ने बताया रविवार को 8 जून से शुरू हुए हरिहर यज्ञ की विधि विधान पूर्वक पूर्णाहुति होगी तत्पश्चात भोजन प्रसादी करवाई जाएगी।