योग प्रशिक्षक सुरेश कुलहरी द्वारा सिखाए गए योग आसन

जाफर लोहानी

www.daylife.page       

मनोहरपुर (जयपुर)। पिपराली रोड स्थित ज्ञान सरोवर शिक्षण संस्थान में विश्व योग दिवस पे एक दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया जिस में विद्यार्थियों के साथ सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन की महिला शक्ति ने भी भाग लिया। संस्था के डायरेक्टर मुकेश सैनी ने बताया की भारत ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर योग के जरिए सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दिया। इसकी शुरुआत 2014 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखने के साथ की थी। जिसके बाद से हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग डे मनाया जाने लगा है। 

योग प्रशिक्षक सुरेश कुलहरी ने सभी को योग का महत्व बताया बच्चो में योग शारीरिक व्यायाम से कहीं आगे जाता है। इसमें मानसिक और आध्यात्मिक पहलुओं को सम्मिलित किया गया है, तथा समग्र कल्याण की भावना को बढ़ावा दिया गया है। इस में आदित्य सैनी अमित सैनी निखिल सैनी आलोक प्रजापत जीतू सैनी कृष सैनी मोहित सैनी हर्षित संगीता सैनी मनीषा सैनी रेखा जांगिड़ ज्योती शर्मा बिज्जू वर्मा हंसा सैनी कमला देवी उपस्थित रहे। फाउंडेशन एडमिन गणपत सिंह द्वारा आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।