ग्राम पंचायत उदावाला में कोरम की बैठक हुई आयोजित
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की निकटवर्ती ग्राम पंचायत उदावाला में सोमवार को सरपंच बनारसी देवी की अध्यक्षता में वार्ड पंचों की कोरम की बैठक ली गई जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर प्रस्ताव लिया गया।        

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि ग्राम पंचायत उदावाला में कई अहम मुद्दों को लेकर वार्ड पंचों की सरपंच की अध्यक्षता में बैठक ली गई।जिसमें प्रत्येक वार्डों के वार्ड पंचों ने अपने वार्डो की समस्याओं की समस्याओं को लेकर प्रस्ताव दिया।उनके प्रस्ताव लिए गए।                                

वार्ड पंच ममता यादव ने बताया कि मुख्य रास्तों से होते हुए ईंट भट्टा जाने वाले ओवरलोड वाहनों के गुजरने सड़के श्रर्तिग्रस्त हो चुकी है ओर बताया कि करीब ग्राम पंचायत उदावला में 12 वर्षों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। इस समस्या को लेकर प्रत्येक मीटिंग में प्रस्ताव दिया गया है।पर आज तक कोई इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया जबकि सरपंच ने भी आगे प्रस्ताव लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं।वही निजी टैंकर डलवा कर पानी की पूर्ति की जा रही है। और बताया कि करीब 400 का टैंकर की रेट टैंकर चालकों ने कर रखी है।जिससे लोगों का बुरा हाल है और बताया कि बेखौफ ईंट भट्टा संचालित जो की आबादी भूमि में धड़ल्ले से संचालित है।जिससे आस पास का वातावरण दूषित हो रहा है।

क्या कहते हैं सरपंच                               

सरपंच का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है परंतु अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग निजी पेसो  से महंगे से महंगे टैंकर डलवा कर पानी की पूर्ति की जा रही है और पानी की समस्या को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। और इसी प्रकार ईंट भट्टा संचालित किए हुए लोग जो की प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले भरी ओवरलोड वाहनों से सड़के क्षतिग्रस्त होकर सड़को का बुरा हाल हो चुका है। जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले विद्यार्थी सहित कई लोग फिसल कर चोटिल भी हो चुके हैं जब ग्राम पंचायत की ओर से ईंट भट्टा वालो को पाबंद किया गया तो वह लड़ाई झगडा करने पर उतारू हो जाते हैं।

वही सोमवार को आयोजित कोरम की बैठक में वार्ड पंचों ने प्रस्ताव रखा की ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र में कई ईंट भट्टा संचालित हो रहे हैं जो कि निजी भूमियों से अवैध तरीके से मिट्टी उठाने का कार्य कर रहे हैं जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है एवं भूमि की भौगोलिक की स्थिति बिगड़ रही है जहां पर ईंट भट्टा स्थित है तथा जहां से मिट्टी उठाई जा रही है वह आबादी बाहुल्य क्षेत्र है जिसे लोग परेशान हो रहे हैं। वही वार्ड पंच ने इसके लिए सरपंच को लिखित में प्रस्ताव दिया की  उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर ईंट भट्टा लोगो को पाबंद करवाया जाए।

सरपंच ने बताया कि मीटिंग में प्रस्ताव लिया गया की एनएच 48 से बाड़ीगरो की ढाणी तक ग्राम पंचायत के आम रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन की सहायता से हटाया जाएगा व आम रास्ते के दोनों तरफ ट्री गार्ड व पेड़ पौधे लगाएं जायेंगे। इसके लिए उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही।  

इस दौरान पूरन सिंह मीणा वार्ड पंच 11 ने बताया कि मिश्रावास गांव को 15 वर्ष हो चुके राजस्व गांव बने हुए जिसमें एक भी रोड नहीं बना हुआ है जिससे बरसात के समय में काफी सड़कों का बुरा हाल हो जाता है।जिसका मीटिंग में प्रस्ताव दिया गया है।

इस दौरान सरपंच बनारसी देवी ने बताया कि राजस्व ग्राम कल्याणपुर में कई इंट भट्टो का संचालन हो रहा है जिसमें न्यू यादव इंट भट्टा, यादव  ईंट भट्टा, नेहा ईंट उद्योग, कृष्णा ईंट उद्योग,राधा गोविंद ईट उद्योग, संगम ईंट उद्योग, राजा ईंट उद्योग आदि संचालित है जो पूरी तरह अवैध है उन्होंने बताया कि मिट्टी खनन कर रहे हैं जिससे आमजन को व विद्यालय में आने जाने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं बीमारियां के कारण जान माल की हानि हो रही है।

इस दौरान ग्राम पंचायत द्वारा चारों राजस्व गांव कल्याणपुर के जोड़ों से बाड़ीगरो की ढाणी तक व बाड़ीगरों की ढाणी से रामनारायण बाडीगरो की ओर दिल्ली पेज उदावाला के मुख्य रोड से मिश्रवास तक व कल्याणपुर के मुख्य बेरावड़ी की ढाणी तक के आम रास्ते में रोड लाइट लगाने का प्रस्ताव लिया गया।