पीपलू पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन में जिन गांवों में घर घर नल कनेक्शन देकर सप्लाई शुरू की गई है वहां पानी नहीं आने, बीसलपुर पेयजल योजना के पीएसपी प्वाइंट में पानी नहीं पहुंचने, कम वोल्टेज में बिजली आने, ट्रांसफार्मरों पर अत्यधिक लोड के बावजूद अतिरिक्त या हाई पावर के ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाने की मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने जमकर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। 

जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, सरपंच कविता सैनी, कुरेड़ा सरपंच राजेश कुमार खटीक, बोरखंडीकला सरपंच रामलाल मीणा, जवाली सरपंच संपत कंवर, कठमाना सरपंच गणेशलाल चौधरी पंचायत समिति सदस्य भरतलाल यादव, रमेश गुर्जर, शिवदयाल यादव, बाबूलाल माहेश्वरी, शिवराज गोलाडा ने बताया कि भीषण गर्मी में भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। इस पर पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता ने कहा की अप्रैल माह से ही बीसलपुर से 42 लाख लीटर पानी की आवश्यकता के अनुसार मात्र 32 लाख लीटर पानी मिल रहा है। ऐसे में उसी अनुरूप सभी गांवों में पानी की सप्लाई की जा रही है। वही जहां भी अवैध कनेक्शन है उन्हे चिन्हित कर एक सप्ताह में हटाकर सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। 

साथ ही बताया कि पीपलू क्षेत्र के जल जीवन मिशन में शेष 98 गांवों में भी जल्द ही कार्य शुरु होगा। इसी तरह लोड सेटिंग सहित कई बहानों से बिजली की अघोषित कटौती पर निगम कार्मिकों पर मनमानी के आरोप लगाए। बैठक में आरएसआरडीसी की अनदेखी से सोहेला-डिग्गी स्टेट हाइवे पर  सड़क मार्ग की दोनों साइडें पूरी तरह से गायब हो रखी है तथा बबूल के पेड़ों सड़क तक फैले हुए है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी से बबूल के पेड़ से सड़कें संकरी हो रखी जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। 

बैठक में चिकित्सा व सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, स्टेट हाईवे, आरएसआरडीसी से कोई भी अधिकारी के नहीं आने पर भी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। पूर्व की बैठक में सभी विभागों के उच्च अधिकारियों को बुलाए जाने का प्रस्ताव लिया था लेकिन वही हाल इस बार भी हुआ तथा कई विभाग के अधिकारी नहीं आए। 

बैठक में पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल एवं विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने अधिकारियों को एक सप्ताह में सभी समस्याओं के निदान को लेकर निर्देशित किया। इस अवसर पर पीपलू पंचायत समिति सदस्य संतोक देवी सोनी, हनुमान गुर्जर, विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।