शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पौधारोपण कर हरियाली का दिया संदेश

भंदे बालाजी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की

लूणवा के ग्रामीणों ने विद्यालयों का विस्तार करने के लिए गुहार लगाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। भन्दे बालाजी हिरनोदा गोचर भूमि पर  पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान  शिक्षा मन्त्री मदन दिलावर ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं और सभी को वर्तमान हालात के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देना चाहिए। जब तक पौधे, वृक्ष का रूप नहीं ले तब तक उसकी सुरक्षा और नियमित सार संभल का जिम्मा भी लेना होगा। दिलावर ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने गौ माता की पूजा अर्चना की। भंदे बालाजी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसी क्रम में गौरवपुरा निवासी छिगनलाल सिरस्वा उप प्रधान के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की तथा लूणवा कि दो सरकारी विद्यालयों में चल रही कमी को दूर कराने के लिए अभ्यावेदन सौंपा। 

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित जगदीश प्रसाद चावला के साथ ग्रामीणों ने ज्ञापन प्रस्तुत कर बताया कि लूणवां उप तहसील की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 20 वर्षो से केवल एक कला सकांय ही चल रहा है। गौरतलब है कि आसपास के छोटे गांव ढाणियों के लोगों के लिए एकमात्र विद्यालय है जिसमें लगभग 350 विद्यार्थी अध्ययन करने आते है। अन्य कोई सकांय नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को इस एक ही विषय में पढने की मजबुरी हो गई है। जिससे बच्चों के शिक्षा स्तर पर गहरा प्रभाव पङ रहा है। गरीब परिवारों के बच्चें अन्यत्र दूर जाकर उच्च अध्ययन के लिए आर्थिक स्थिति गरीब परिवारों के आडे आ रही है। इसकी वजह से काफी संख्या में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए साइंस बायोलॉजी, मैथमेटिक्स व कृषि सकांय शुरू करवाने, राजस्व ग्राम गौरवपुरा  में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने का आग्रह किया। इस मौके पर रतनलाल कुमावत, राजाराम बंजारा, सुभाष चांवला सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।