सुन्दर सिंह भंडारी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली दी गई

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। जिला परिषद सभागार मे भाजपा टोंक जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता के नेतृत्व में प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से स्व. सुन्दर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए श्रदांजलि दी गई। कार्यकर्म के शुरूआत मे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, नरेश बंसल ने भंडारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने सुन्दर सिंह भंडारी के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा की ये हमारा सौभाग्य रहा की ऐसी महान विभूति हमारे राजस्थान के उदयपुर मे जन्मी और राजस्थान को निरंतर उनका मार्गदर्शन मिला मेहता ने कार्यकर्ताओ को कहा की पार्टी है तो हम है, हमारी कोई पहचान नहीं है हमारी पहचान हमारी पार्टी से है।मे स्वयं कुछ नहीं हु पार्टी है तो अजित सिंह मेहता है, जिस प्रकार सुंदर सिंह भंडारी ने संत जीवन जिया उसी प्रकार हमें अपने निजी हित नाराजगी छोड़ पार्टी के कार्यों मे जुट जाना है।हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है और यह जब पूरा होगा जब हर कार्यकर्त्ता हर नागरिक अपनी आहुति राष्ट्र हित मे देगा।मेहता ने कहा की चुनावों मे कार्यकर्त्ताओ ने बहुत मेहनत की पर निश्चित रूप से हमारे मे कुछ कमिया रही होंगी और हम उन कमियों पर ध्यान नही देते हुए दूर करने का निरंतर प्रयास करेंगे ।पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने अपने सम्बोधन मे कहा की सुन्दर सिंह भंडारी ने जीवन भर अविवाहित रहते हुए अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया, भंडारी  ने टोंक मे हुए अपने प्रवास मे कहा था की एक दिन सभागार छोटे होंगे और कार्यकर्त्ता ज्यादा, आज़ उनकी कही बात सही हो गई, बैठक मे पंडित महावीर ने अपने सम्बोधन मे भंडारी की तरह निस्वार्थ राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण की आवश्यकता पर बल देते हुए उनकी तरह राष्ट्र हित मे कर्म करने पर बल देना चाहिए,

अपने सम्बोधन मे लोकसभा सयोंजक रहे नरेश बंसल ने इस कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओ को बताया की सुन्दर सिंह भंडारी ने पुरे देश मे भारतीय जनता पार्टी की जड़े फैलाने का काम बहुत कठिन परिस्थियो मे किया है, उन्होंने विभिन्न  दायित्वों का निर्वहन करते हुए संघ के प्रचारक रहते हुए आपतकाल मे जैल गए, और इसके पश्चात ज़ब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ तो  भंडारी ने पार्टी के संविधान लिखने मे भी अपना योगदान दिया, कार्यक्रम का संचालन  राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्ब सदस्य  दिपक संगत ने किया ।

कार्यकर्म मे खैमराज मीणा,ओम प्रकाश गुप्ता, महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष बीना जैन, सोशल मीडिया संभाग सयोंजक जूली शर्मा, महिला मोर्चा महामंत्री ममता शर्मा, महिला मोर्चा सयोंजक अंजलि गुप्ता, संगीता सैन, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, शैलेन्द्र जैन, बबलू सैनी, , महेन्द्र चौधरी, हर्षित शर्मा,पुष्पेंद्र जैन, रमेश गढ़वाल, चेतन जैन, हकीकत राय सौदा, गुड्डू चावला जयनारायण वर्मा, पार्षद राहुल गुर्जर,रविंद्र कुमावत,सीताराम चावला विनोद पोरवाल, नफीस मंत्री, प्रियवीर सिंह,रामबाबू, गिरधारी नकवाल, पार्षद अमजद अली, मनोज वाल्मीकि , कार्यकर्म प्रभारी बादल साहू अंकित शर्मा, निखिल गुप्ता, राहुल कुमावत, बाबूलाल शर्मा, भंवर सिंह सोलंकी, रामलाल चौधरी, उत्तम , मुकेश यादव पार्षद अमजद अली शंकर लाल विजयवर्गीय, आसिफ ,रामगोपाल बाजिया, विष्णु चावला, भवानी सैनी, विश्वजीत राठौर, भगवान बाहेती सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।