पंचायत की बेशकीमती आबादी भूमि से अतिक्रमण हटा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा तहसील की ग्राम पंचायत जगतपुरा में आबादी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए एडीएम कोर्ट ने पंचायत प्रशासन को आदेश जारी किए थे जिसके तहत पंचायत की आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने पर जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत जगतपुरा में काफी समय से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर मोहल्ले में जाने वाले रास्ते को भी अवरुद्ध कर रखा था। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले रास्ते को भी अतिक्रमणकारियो के द्वारा रास्ते को बंद कर रखा है। अतिक्रमणकारियों ने आबादी भूमि पर लगे सरकारी हैंडपंप को भी कुछ समय पहले उखाड़ कर खुर्द बुर्द कर दिया था। 

इस अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों ने बार-बार उच्च अधिकारियों को की लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे अतिक्रमण करने वाले के हौसले बुलंद होते गए। लोगों ने पंचायत के जिम्मेदारों को भी कई बार समस्या से अवगत कराया लेकिन पंचायत प्रशासन ने भी अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं। जब अतिक्रमण की शिकायत पर विकास अधिकारी व एसडीएम साहब ने भी कार्रवाई नहीं की तो मामला एडीएम कोर्ट तक पहुंच गया।

एडीएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन को तुरंत प्रभाव से पंचायत की आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाकर मौके की वीडियोग्राफी व फोटो पेश करने के आदेश जारी किए जिसके तहत अतिक्रमण को हटा दिया है!इसके लिए जनता ने श्री विजय प्रताप सोनी व पत्रकारों का आभार प्रकट किया है!