घटना में संलिप्त एक लोहे की आलमारी को किया जप्त

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अंबेडकर नगर में एक घर में दबिश देकर देशी शराब के 74 पव्वे जप्त कर शराब बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब बेचने के काम में ली जा रही एक लोहे की अलमारी को भी जप्त किया है। 

थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने अवैध शराब बेचने के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं। जिसके तहत पुलिस को सूचना मिली की अंबेडकर कॉलोनी गंगा माता मंदिर के पास मनोहरपुर मे बाबूलाल बेनिवाल के मकान के सामने खाली प्लोट में थडी की ओड में अवैध शराब बेची जा रही है। 

जिस पर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार, एएसआई कश्मीर सिंह, हेड कांस्टेबल लीलाधर,नीरज कुमार ,अर्जुन लाल, महिला कांस्टेबल सुनिता  की एक टीम बनाकर  अंबेडकर में दबिश दी गई तो गंगा माता मंदिर के पास मनोहरपुर मे बाबूलाल बेनिवाल के मकान के सामने खाली प्लोट में थडी की ओड मे रखी आलमारी के पास गुलाबी कलर की शुट सलवार पहनी हुई महिला नीतू के कब्जे से 33 पव्वे वाइट लेक वोदका ऑरेंज फलेवर व 41 पव्वे देशी सादा मदिरा को जप्त किया गया व घटना मे संलिप्त लोहे की आलमारी को जप्त किया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नीतू पत्नि कैलाश चन्द रैगर जाति रैगर को गिरफ्तार किया है।