www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सामोद में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत ननू शरीफ रहमतुल्ला अलेह का एक दिवसीय सालाना उर्स मुबारक 23 जून सुबह से प्रारंभ होकर 24 जून को कुल की रस्म के साथ विधिवत संपन्न हो गया।
मोहसिन ख़ान ने बताया कि 23 जून को सुबह 7:00 बजे झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज हुआ इसी के साथ में हिंदू-मुस्लिम जायरीनो का आना प्रारंभ हो गया सुबह 9:00 बजे के कुरान खानी की गई और रात्रि 9:00 बजे ईशा की नमाज के बाद कुमावतो के मोहल्ले से ढोल ताशे के साथ मुख्य मार्ग होते हुए चादर लाकर बाबा के आस्ताने शरीफ़ पर चेन्या बाबा, मोहसिन खान, इकबाल हुसैन, आमीन तिगाला, हफीज पडियार, शकुर मंसुरी, हारून खान, छितर कुमावत, मक्खन कुमावत, रामावतार कुमावत, सन्तोष कुमावत, बंसी कुमावत, छोटू असवाल आदि के द्वारा बाबा की दरगाह में चादर पेश की गई।
इसी दौरान मन्नते पूरी होने पर बच्चों को तोला गया दूरदराज से आए जायरीनो और ग्रामीणों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। रात्रि 10:00 बजे के बाद प्रसिद्ध कव्वाल हाजी टीम्मु गुलफाम द्वारा महफिल ए शमा का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण रात्रि बाबा की मान मनुहार कर वाह वाह लूटी सुबह कुल शरीफ के साथ उर्स संपन्न हो गया।