देश में अमन चैन के लिए बारगाह में उठे हजारों हाथ
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। एकता की मिसाल, त्याग, समर्पण और बलिदान के 3 दिवसीय त्यौहार ईद उल अजहा विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मे मनाया गया।
ईद उल अजहा की नमाज रावधीर सिंह कॉलोनी में स्तिथ जामा मस्जिद व मोहल्ला खाकी शाह में स्तिथ ईदगाह में हुई हैं। ईदगाह में जामा मस्ज़िद के ईमाम नसरुद्दीन साहब ने नमाजियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ख़ुदा ने हजऱत इब्राहिम अलैहिस्लाम से कुर्बानी मांगी थी इस पर उन्होंने अपने लाड़ले बेटे हजऱत इस्माइल आलेहिस्लाम की कुर्बानी को देकर ख़ुदा को राजी करने का प्रयास किया था इधर छुरी चलने पर देखा गया कि ख़ुदा की क़ुदरत से जिसकी कुर्बानी हुई हैं वह दुम्बा हैं और हजऱत इस्माइल आलेहिस्लाम साइड में खड़े हुए हैं। उन्ही की याद में ये ईद उल जुहा का पर्व मनाया जाता हैं। नमाज के बाद में विधिवत बकरों की कुर्बानी दी गई व रिश्तेदारों व गरीबों में वितरण किया गया।इस दौरान मस्जिदों व प्रमुख मोहल्लों में पुलिस बल तैनात था, पुलिस प्रशासन की कड़ी चोकसी व पैनी निगाहों के बीच मे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटी।
इस दौरान हिन्दू भाइयों ने मुबारकबाद दी भामाशाह विमल केशुका, सुप्रीम गैस एजेंसी के प्रोपराइटर इंद्र कुमार अग्रवाल, भामाशाह डी के सोनी, भामाशाह मामराज जाँगिड़, एडवोकेट अशोक व्यास, भामाशाह भारत जाला, संपूर्णांंद शर्मा,समाज सेवी महिपाल गुर्जर, *आल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉइज फ़ेडरेशन के अध्यक्ष दिनेश कुमावत, रमेश वर्मा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन (इंटक) कांग्रेस राजस्थान* ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी हैं।