न्यायाधीश ने किया उप कारागृह मालपुरा का निरीक्षण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनेश कुमार जलुथरिया (अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश), सचिव द्वारा जिला  उप कारागृह मालपुरा का निरीक्षण किया गया।

न्यायाधीश द्वारा उप कारागृह मे वॉटर टैंक, बेरेक्स में सीपेज, स्नानघर की स्थिति, तथा सेनेटाईजेशन व हाईजीन के संदर्भ मे निरीक्षण किया गया। बंदियों को उप कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, नाश्ता, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सकीय सुविधाओं, बैरक इत्यादि का जायजा लिया तथा बंदियों से उनके मुकदमों की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

निरीक्षण के दौरान य्यूब खान, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेषन न्यायाधीश) टोंक, द्वारा जरिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उप कारागृह मालपुरा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उप कारागृह निरीक्षण के दौरान जेल में परिसर के वाटर टैंक की समयानुसार जल शुद्धिकरण की एवं सूचना पट्टी में उस दिनांक को अंकित करने के निर्देश दिए गए। पुरूष बैरक, परिसर का भी निरीक्षण किया गया एवं संधारित किये जा रहे रजिस्टर आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर उप कारापाल महावीर कुमार मीणा मौजूद रहे।