www.daylife.page
जयपुर। डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरडा जी पुलिस महानिदेशक एसीबी (एंटी क्रप्सन ब्यूरो) राजस्थान के जन्मदिन अवसर पर जयपुर के रेलवे जंक्शन पर देश प्रदेश के राहगीरों को विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने शरबत का 500 लीटर मीठा ठंडा पानी पिलाया गया। इस दौरान एडवोकेट संजू मूण्डरू, गीगराज जोड़ली, गोपाल परमार, राहूल देव, मनीष, राम, चिराग शर्मा, गौरव राय, तरूण शर्मा, सहित लोग मौजूद रहे।