www.daylife.page
जयपुर/टोंक। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 61वा महासमिति अधिवेशन सूचना केंद्र अजमेर में आयोजित हुआ। इस दौरान प्रदेश सरंक्षक मेहमूद शाह व केसर लाल चौधरी की उपस्थिति में हुये संगठनात्मक चुनाव में जसवंत सिंह नरुका को पुनः निर्विरोध कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।टोंक जिले से रामनारायण चौधरी, गिरिराज प्रसाद शर्मा, आर के मीणा, प्रेम मीणा ,विष्णु शर्मा,रामदेव तोगडा, नरेंद्र जगरवाल, रामकिशन बेतुक, राधेश्याम चौधरी शिवपाल मीणा, अशोक माली, नन्द किशोर शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारी के रूप में चुनाव किया।
टोंक जिले से प्रदेश सरंक्षक मेहमूद शाह एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जसवंत सिंह नरुका के नेतृत्व में शिक्षक साथियो ने महासमिति अधिवेशन मैं भाग लिया। सभी जिलों को प्रतिनिधित्व देते हुए 121 सदस्यों को चुनाव करके कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी व सभी सदस्यों को संगठन के विधान के नियमों की शपथ दिलाई गई । महासमिति के खुले अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं जैसे ओपीस को जारी रखने, पिछले सालों की बकाया पदोन्नति करने सहित समस्याओं पर चर्चा की गई।
जसवंत सिंह नरुका के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष बनने पर टोंक जिले के शिक्षक साथियों धनराज सिंह राजावत, हंसराज चौधरी, राजाराम जाट, रूपनारायण जाट, गोपाल लाल जाट, राजेन्द्र सैनी, हरिराम मीणा, मांगीलाल वर्मा, हरिराज मीणा, बजरंग लाल वर्मा, राजेश परोता, स्वरूप नारायण, बुद्धिप्रकाश, तुलसीराम मीणा, सूरजमल बलाई, प्रेमचंद गुर्जर, धोलूराम मीणा, बलवंत सिंह, कन्हैया मीणा, जगदीश चौधरी, पप्पू चौधरी, प्रधान, इखलास, राजसिंह नरुका, मो इरफान, राकेश गुर्जर, हरिराज मीणा, बाबू लाल, आदि सेकड़ो साथियों ने खुशी जाहिर की।