बिजली, पानी तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे विधायक मनीष यादव

विधायक ने अधिकारियों से कहा कि सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी

www.daylife.page 

शाहपुरा। बिजली पानी तथा बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे विधायक, 1 घंटे तक उपखण्ड कार्यालय गेट के बाहर जमकर किया विरोध प्रदर्शन, विधायक मनीष यादव ने चेतावनी दी कि शीघ्र जनता की मूलभूत सुविधाओं का समाधान नहीं हुआ तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम। 

क्षेत्र में बिजली, पानी व बिजली तथा कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विधायक मनीष यादव की अगुवाई में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। और 1 घंटे तक उपखंड कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उपखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जब पुलिस व आरएसी के जवानो ने कार्यकर्ताओं को रोका तो कार्यकर्ताओं का गुस्सा उबल पड़ा। कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए पुलिस व आरएसी बटालियन के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर स्थिति को काबू में किया। विधायक मनीष यादव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मंडी से एसडीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली। जिसमें कार्यकर्ताओं ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लिया। 

कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए विधायक मनीष यादव ने कहा कि वर्तमान में शाहपुरा क्षेत्र में बिजली व पानी की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है। बिजली की कटौती को लेकर आम जन परेशान हैं। गांव में रात को 4 से लेकर 5 घंटे तक कटौती की जा रही है। ऐसे में गर्मी की मार झेल रहे लोगों कोई राहत नहीं मिल रही है। लोगों की रात काटनी मुश्किल हो रही है। पेयजल की स्थिति बदतर है। उपखंड के अधिकांश गांवों मे पेयजल व्यवस्था राम भरोसे है। भाजपा शासन काल में शाहपुरा क्षेत्र में जल जीवन मिशन धरातल पर नहीं उतरता दिख रहा है। उन्होंने बिजली, पानी के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी जनता के सेवक हैं। मादक पदार्थो की तस्करी पुलिस की नाक के नीचे हो रही है। प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। बाइक चोरी व भेड़ बकरी तक की चोरी हो रही है। 

उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि उन्हें नौकरी न्याय के लिए मिली है आम लोगों को डराने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्थाएं शीघ्र नहीं सुधरी तो सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करना पड़ेगा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने अधिकारियों  को चेताया कि सुधर जाओ वरना जनता आपको सुधार देगी।हमने संयम और अनुशासन की राजनीति करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है वह हर समय उनके साथ हैं भाजपा के राज में जो अधिकारियों द्वारा दादागिरी की जा रही है उससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री से प्रदेश नहीं संभल पा रहा है। उन्होंने कहा कि  ईआरसीपी में क्षेत्र के किसी भी बांध को शामिल नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी की शाहपुरा को ईआरसीपी प्रोजेक्ट में जोड़ना पड़ेगा चाहे हमें इसके लिए जान भी देनी पड़ेगी तो हम देंगे। विधायक ने कहा कि आज सिर्फ़ चेताना आया हूं, किसी अधिकारी से वार्ता करने नहीं।

इस दौरान घेराव में पंचायत समिति शाहपुरा प्रधान मंजू शर्मा, पूर्व चेयरमैन बद्री सैनी, पूर्व प्रधान नंद लाल गोठवाल, पूर्व चेयरमैन प्रेम देवी जाट पीसीसी सचिव प्रवीण व्यास, यूथ कांग्रेस जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मवीर पायला, प्रधान प्रत्यासी प्रतिनिधि मुकेश गुर्जर, सरपंच आजाद आसीवाल, गजानंद, रामनिवास, सरपंच प्रतिनिधि रवि , मंगलचंद बुनकर, नेमीचंद सैनी, सुभाष बुनकर, मक्खन यादव, साधुराम, धर्मसिंह सुरज्ञान, पूर्व जिला पार्षद महेन्द्र चौधरी, उपप्रधान जेपी मान, पूर्व सरपंच जीवाराम गुर्जर, अुर्जन मोहनपुरिया, राधेश्याम बुनकर, नगरपालिका उप चेयरमैन राजेन्द्र सारण ,पार्षद घनश्याम सैनी, असलम कुरैषी, विपिन बिहारी सैनी, रामवतार गुर्जर नगरपालिका पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाष पूनिया, पंचायत समिति सदस्य षिवराम सराधना, भीमसिंह चौहान, मोहन मीणा, मनीषा बुनकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्याम सिंह, मुरारी, व समदाराम भडाणा, नाथू सैनी, रामेश्वर बोरेठा, अलाउदीन खान, शभगवान टेलर, रामगोपाल रावत, कजोड फामडा, सीताराम ठुकारान, शंकर सैनी, नरपतसिंह, विनोद मीणा, भैरू बंगाली, मोठूराम, सुरेश मीणा, गोपाल सेपट, मुकेश खुडानिया, इमरान मलिक, जितेन्द्र शर्मा, किशन भारती, ओमप्रकाश लाम्बा, जगदीष दूण, रामेश्वर निर्मल, प्रभु अटल, कैलाश स्वामी, लोकेश मीणा, देवेन्द्र मितल, कानाराम धनवंत, हरि सैनी, राजपाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, राजेश, अंसार, खेमचंद, शशिकांत, विजेन्द्र, विक्रम मौजूद रहे।