निजी महाविद्यालय के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता की अध्यक्षता में शहर के निजी महाविद्यालय के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के जनस्वस्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग के केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी रहे। 

कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता ने काबीना मंत्री का स्वागत करते हुए योग के महत्व और उस से मानव शरीर मे होने वाले सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश ड़ालते हुए इसे नियमित रूप से करने की आवश्यकता पर बल दिया। 

मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहाँ की आज़ विश्व मोदी जी के नेतृत्व मे योग का लोहा मान रहा है और अब समय के साथ आवश्यकता है की स्वस्थ एवं विकसित भारत के लिए योग को  दैनिक दिनचर्या मे शामिल किया जाए, चौधरी ने आह्वान किया की विकसित भारत के संकल्प के साथ सभी इस साथ आये। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य दिपक संगत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी योगा साधको को धन्यवाद दिया। 

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल, नरेश बंसल रमेश गढ़वाल, दीपक संगत, लेखराज महावर, चम्पालाल महावर पार्षद मुकेश कश्यप, रामबाबू गुप्ता बाबूलाल शर्मा, पुष्पेंद्र जैन, सुनील जैन, भगवान भंडारी, महेन्द्र चौधरी, हर्षित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, अनिल शर्मा, संदीप जैन, शैलेन्द्र जैन, रविन्द्र कुमावत, जूली शर्मा, ममता शर्मा गौरव चारण, खैमराज मीणा, मनीष जैन कमलेश सिंगोदिया, बादल साहू, महेंद्र सिरोठा, चेतन जैन, प्रियवीर सिंह, विश्वजीत राठौर, राजवीर चौधरी, नरेन्द्र अजमेरा, गुड्डू चावला, मीडिया सयोजक राहुल शर्मा, रोहित कुमावत सोनू चावला,सीताराम चावला, जय नारायण वर्मा, शिवराज चावला, विष्णु चावला, विशाल मेहता, विजय राज सिंह नरुका, भवानी सैनी, संदीप जैन, राजेंद्र उत्तम, बबलू सैनी, अनिल कासलीवाल, लक्की चौधरी, भगवान बाहेति, अमित जैन सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।