गुढ़ा रेलवे स्टेशन का दो करोङ की लागत से होगा सोंदर्यकरण

600 मीटर लम्बे प्लेटफार्म के निर्माण में लगेंगे तीन महीने


www.daylife.page 

सांभरझील। केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत गुढ़ा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर करीब 2 करोड रुपए खर्च होंगे। स्टेशन मास्टर श्रवणलाल बताते हैं कि प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा होने में करीब 3 माह का वक्त लगेगा। हाई लेवल प्लेटफार्म बनने के साथ ही यात्री बेहतर सुविधाओं का अनुभव करेंगे। प्लेटफाॅर्म नंबर दो की तरह एक पर भी यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यात्रियों के सर्दी, गर्मी और बरसात के दिनों में बैठने की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी, यात्रियों और रेल कर्मियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर पहली बार वाहन पार्किंग भी बनाई गई है। इसके अलावा बेहतर पेयजल सुविधा पर भी काम किया जा रहा है। इसके लिए नए तरीके से व्यवस्था की जा रही है। 

बता दें कि रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर लोगों को काफी परेशानी होती थी। प्लेटफार्म नीचा होने के कारण वृद्ध महिलाओं, बुजुर्गों व दिवयांगजनों को आवागमन करने में काफी मुश्किलें उत्पन्न हो रही थी। लेकिन अब स्टेशन के बाहर से अंदर तक बने रैंप से तथा व्हील चेयर की सुविधाए उपलब्ध कराने से काफी सहुलियत मिलेगी। यात्रियों के बैठने के लिए टीनशेड लगाकर पर्याप्त छाया, शीतल जल के लिए वाटर कूलर, सुलभ शौचालय सहित मुलभूत व्यवस्थाए कर विकसित किया जाएगा।  

प्रोजेक्ट मैनेजर सांवरमल ने बताया कि 600 मीटर लम्बे तथा 6 मीटर चौङे प्लेटफार्म का निर्माण पूरा होने में लगभग दो महीने और लग जाएंगे। रेलवे लाईन से प्लेटफार्म की ऊंचाई 81 सेंटीमीटर के लगभग रहेगी। दोनों ओर दो रैंप बनाए जाएंगे। एक-एक मीटर दूरी पर पेङ पौधे व अन्य कार्य के लिए जगह रखी गई है। 6 सेंमी डब्ल्यूपीएम, 6 सेमीं पीसीसी, 1:4:8 अनुपात में सामग्री सुरक्षा दीवार निर्माण में काम ली जा रही है। इसके बाद अच्छी गुणवत्तापूर्वक टाईल्स आदि लगाई जाएगी।