सैयद लाल खां बाबा का उर्स कूल की रस्म के साथ सम्पन्न


जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। सैयद बाबा मार्केट में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत सैयद लाल खां बाबा रहमतुल्लाह आलेह व सूफी निजामुद्दीन युनुसी बिस्मिल रह. का सालाना उर्स मुबारक बड़ी अकीदत एहतराम के साथ 8 जून शनिवार को मनाया गया। उर्स की सरपरस्ती हजरत सूफ़ी मोईनुद्दीन जीलानी गद्दी नशीन खानकाहे बिस्मिल सीकर शरीफ ने की है।                                             

दरगाह के गद्दी नशीन मोईनुद्दीन निज़ामुद्दीन खान कादरी ने बताया कि उर्स की शुरुआत सुबह से कुरान खानी से हुई इसी के साथ में जायरीनों का आना शुरू हुआ शाम 5 बजे दरगाह पर झंडे की रस्म अदा हुवी उसके बाद मौहल्ला तोपचीवाडा में स्तिथ हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत करीम शाह बाबा रहमतुल्लाह आलेह की दरगाह से चद्दर का जुलूस कव्वाली के साथ रवाना हुआ जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग होता हुआ दरगाह  में आया जहां पर खादिमों के द्वारा बाबा को चद्दर और अकीदत के फूल पेश किए और देश की अमन चैन की दुआएं की गई। सैय्यद बाबा मार्केट में दरगाह के पास रात 10 बजे महफिल ए कव्वाली शुरू हुई जिसमे इकबाल हुसैन साजिद कादरी एंड कव्वाल पार्टी ने सूफियाना कव्वाली बे खुद किए देते है। मेरे लाल खां बाबा आ गए है, मेरा पीर सामने है फिर मुझे क्या कमी है, आज रंग है लाल खा बाबा निजाम के घर रंग है आदि कलाम पेश किए जिससे मुरीद झूमने लगे और सुबह 4 बजे रंग और कुल के साथ उर्स का समापन हु़वा आए हुवे महमानों को माला पहनाई हजरत सूफी मोइनुद्दीन जिलानी साहब ने मोइनुद्दीन निजामुद्दीन कादरी को दरगाह लाल खां बाबा के  गद्दी नशीन का ऐलान किया।                                   

इस अवसर पर खानकाहे बिस्मिल सीकर के सज्जादा नशीन हजरत सूफी मोइनुद्दीन जिलानी सीकर वाले पीर साहब, लियाकत बाबा उर्फ रजब अली शाह शाहिदाने कर्बला चोमू, सूफी जयराम कादरी जिलानी, बुजुर्गानेद्दीन के खिदमतगार शंकर लाल जांगिड़, सईद खान मोहम्मद अली खान सबलपुरा सीकर, इस्लामुद्दीन जिलानी सीकर, घासी खां किल्डोली सीकर, इशाक खान जिलानी सीकर, अब्दुल रज्जाक खान ताला, मुंशी सिंह राजपूत जिलानी मोठुका, इकबाल हुसैन साजिद कादरी एंड कव्वाल पार्टी, सरफुद्दीन उर्फ बबलू मियां जयपुर, कैलाश चौधरी, संतोष जगदीश,प्रसाद, बाबू खान ताला, रामजीलाल सेन उर्फ कब्बू नाई, अचरोल के कालूशाह बाबा, अब्दुल हफीज खान, अब्दूल हमीद खान, निसार खान खोकर, शब्बीर खान, अब्दुल रज्जाक खान, अनवर तिगाला, शकूर मंसूरी आदि उपस्थित थे।